ये कोई नयी बात नहीं है जबकि आप सुनेंगे कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु जी से किसी ने ट्विटर पर कोई शिकायत की हो या सहायता मांगी हो और रेल मंत्रालय ने उस पर तुरंत एक्शन लिया हो | ये नया केस है ट्रेन में रिश्वत ले रहे एक पुलिसकर्मी का जिस की वीडियो सोशल वेबसाइट्स पर काफी चर्चित हुई थी |
एक व्यक्ति ने ट्विटर पर उस वीडियो को शेयर करते हुए सुरेश प्रभु जी से शिकायत की और उस शिकायत पर रेल मंत्रालय ने तुरंत कार्रवाही करते हुए उस पुलिस कर्मी के खिलाफ न सिर्फ एफ आई आर की बल्कि उसे सस्पेंड भी कर दिया |
पहले ये देखिये वो वीडियो जो कि सोशल वेबसीटे पर काफी चर्चित रहा |
https://www.youtube.com/watch?v=OFgvRgsctE8
अब ये देखिये किस तरह इस मामले पर शिकायत की गयी एवं एक्शन लिया गया |
सिर्फ सुरेश प्रभु जी ही नहीं बल्कि सुषमा स्वराज जी भी ट्विटर पर मिलने वाली शिकायतों एवं मांगी गयी सहायता पर तुरंत जवाब देती हैं | सुषमा स्वराज जी द्वारा भी ट्विटर पर मिली शिकायतों एवं सहायता की गुहारों पर तुरंत कार्रवाही के किस्से भी आएदिन सोशल वेबसाइट्स पर आते रहते हैं |
एक वह समय था जबकि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने पड़ते थे और एक यह समय है जबकि ट्विटर पर ही शिकायत करके काम हो जाता है |
इस देश में नेताओं की छवि कुछ ऐसी है कि ये लोग बस चुनाव के समय दिखाई देते हैं और फिर ५ साल इनके दर्शन ही नहीं होते, ऐसे में इस छवि को बदलने वाले और ट्विटर पर ही समस्याओं का समाधान कर देने वाले ऐसे तेजतर्रार कर्मठ मंत्रियों को भी भारत रत्न मिलना चाहिए |