मीडिया द्वारा फ़र्ज़ी ख़बरें दिखाया जाना वैसे तो आम बात ही हो गयी है | आये दिन किसी न किसी खबर के बारे में बाद में पता चलता है की वो गलत थी | पहले तो ये मीडिया हाउस गलत खबर दिखाते हैं फिर उन के गलत साबित होने पर किसी तरह की कोई माफ़ी भी नहीं मांगते |
मीडिया तो मीडिया कई नेता भी मौके का फायदा उठा कर इन गलत ख़बरों पर राजनीति कर लेते हैं और बाद में इन ख़बरों के गलत साबित होने पर भी न तो माफ़ी मांगते हैं और न ही सोशल साइट्स पर अपने मैसेज डिलीट करते हैं |
ये नया मामला है जिस में कि टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने दावा किया कि रेल मंत्रालय ने लातूर में जो ट्रैन से पानी भेज था उस का ४ करोड़ का बिल राज्य सरकार को भेजा है | इस पर राजदीप सरदेसाई ने मौका न गवाते हुए ये खबर ट्विटर पर शेयर की और इस पर सवाल उठाया | अरविन्द केजरीवाल ने भी राजदीप सरदेसाई का यह मैसेज ट्विटर पर शेयर कर दिया | बाद में रेल मंत्रालय ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह खबर गलत है और इस पूरे बचाव कार्य में हुए खर्चे का बिल राज्य सरकार की रिक्वेस्ट पर शेयर किया गया था | यहाँ नीचे देखिये इस पूरी गलत खबर पर कैसे राजनीति की गयी |