तेलगुदेशम पार्टी के सांसद जयदेव गल्ला जी ने एक प्राइवेट बिल पेश किया जिस के अनुसार संसद का काम रोकने वाले सांसदों का दैनिक भत्ता काटने से लेकर उनकी सदस्यता तक खत्म करने की सजा हो सकती है |
ये एक प्राइवेट बिल है | देखते हैं आयेदिन संसद की कार्रवाही रोकने वाला विपक्ष इस बिल को पास होने देता है या नहीं | ये बिल पास हो या न हो लेकिन हम जयदेव गल्ला जी के इस सराहनीय कदम की तारीफ करेंगे | इस तरह के बिल की आज संसद में बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है | पिछले कुछ समय से विपक्ष ने लगातार संसद का काम रोका है | संसद की कार्रवाही में रोज २ करोड़ रुपये खर्च होते हैं | मतलब कि यदि संसद में किसी दिन काम ना हो तो उस दिन जनता की मेहनत की कमाई से भरे हुए टैक्स में से २ करोड़ रुपये बर्बाद हो गए |
इस बिल के पास होने की मुझे उम्मीद काफी काम है क्योंकि राज्य सभा में संसद न चलने देने वाले लोग बहुमत में हैं | देखते हैं हमारे सांसद अपने निजी स्वार्थ को पीछे रखकर इस बिल को पास होने देते हैं या अपनी गन्दी राजनीति चालू रखने के लिए इस बिल को रोक देंगे |
लगता है कि कम से कम से सत्तारूढ़ एन डी ऐ तो इस बिल को जरूर समर्थन देगा क्योंकि संसद न चलने से मौजूदा सरकार के कई जनहित वाले अच्छे बिल अटके हुए हैं और यदि संसद चले और ऐ बिल पास हो जाएं तो इन से जनता के तो अच्छे दिन आएंगे ही साथ ही साथ मौजूदा सरकार को भी आने वाले चुनावों में इस का बहुत फायदा होगा |