सबसे पहले तो मैं यह साफ़ कर दूँ कि मैं भी सलमान खान की इस टिप्पणी का विरोध करता हूँ | किसी भी तरीके से बलात्कार शब्द एवं बलात्कार का शिकार महिलाओं का मजाक बनाना उचित नहीं ठहराया जा सकता |
सलमान खान की इस टिप्पणी के बाद से ही कई लोगों ने सलमान खान का विरोध शुरू कर दिया | महिला आयोग ने भी स्पष्टीकरण सलमान से माँगा | कई फिल्म जगत की हस्तियों तथा महिला एवं समाजसेवी संगठनों से जुड़े लोगों ने भी इस टिप्पणी पर अपना विरोध जताया | जो कि पूरी तरह से सही है |
मेरा विरोध कुछ खास लोगों के विरोध से है | सलमान खान की इस टिप्पणी से कहीं ज्यादा बलात्कार का मजाक तो आमिर खान की फिल्म ३ ईडियट्स में बनाया गया था | पूरी एक स्पीच थी जिस में कि चमत्कार शब्द को बलात्कार से बदल दिया गया था और फिर फिल्म के हास्य कलाकार ने उस स्पीच को पढ़ा था | बाद में भी फिल्म में ऐसे डॉयलॉग थे जिस में कि फिल्म के हास्य पात्र चतुर को बोला जाता है कि “चतुर तेरा तो बलात्कार हो गयी” |
आमिर खान की इस फिल्म पर इन लोगों ने कोई आपत्ति नहीं की | यदि आप इस फिल्म में कही बात को सिर्फ मजाक में कही बात कहेंगे तो फिर उस हिसाब से तो सलमान खान भी कौन सा गम्भीरता से बलात्कार वाली बात बोल रहे थे ? यदि सलमान खान द्वारा बलात्कार शब्द का इस तरह प्रयोग गलत है तो फिर ३ ईडियट्स फिल्म में भी इस शब्द का इस तरह से प्रयोग गलत था |
जब निर्भया के एक अपराधी को नाबालिग मान के जेल से छोड़ा गया तब भी इन लोगों ने किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं दर्ज़ कराई | बलात्कार शब्द का मजाक उड़ाने वाले का विरोध परन्तु इतनी क्रूरता से बलात्कार एवं हत्या करने वाले के जेल से छूट जाने पर चुप्पी कुछ समझ नहीं आई | अरविन्द केजरीवाल ने तो उस को रिहाई के बाद दिल्ली सरकार की तरफ से सिलाई की मशीन आदि सुविधाएं तक दे डाली |
मेरी व्यक्तिगत राय में तो बलात्कार शब्द का एवं बलात्कार की शिकार महिलाओं का मजाक बनाना हर लिहाज से गलत है | चाहे बात मजाक में कही गयी हो या गम्भीरता से या किसी और तरह से |
खैर अब ये तो नहीं पता कि इन लोगों का सलमान खान पर इतना हमला करने का कारण उनके पिता सलीम खान की भाजपा से नजदीकियां हैं या सच मैं इन विरोधियों को इस टिप्पणी पर आपत्ति है | सलमान खान का विरोध गलत नहीं है लेकिन यही विरोध ३ ईडियट्स फिल्म का भी होना चाहिए था और साथ ही इस से कहीं ज्यादा विरोध निर्भया के हत्यारे की रिहाई पर होना चाहिए था |