२१ मार्च के दैनिक जागरण अख़बार के संस्करण में नौंवे पन्ने पर दो खबरें आयीं | एक खबर थी कि उत्तर प्रदेश के आगरा में बलात्कार का शिकार हुई एक १५ साल की छात्रा की शिकायत को पुलिस ने लिखने से मन कर दिया और इस से आहात होकर उस बच्ची ने आत्महत्या कर ली और दूसरी खबर थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की क्रिकेट टीम एवं आई ए एस अधिकारियों की टीम के बीच हुए क्रिकेट मैच में अखिलेश जी की टीम की जीत हुई |
अब यहाँ अजीब लगने वाली बात यह है कि क्रिकेट मैच की खबर बड़ी और ऊपर की तरफ छपी गयी और इस आत्महत्या की खबर छोटी सी और नीचे की तरफ कुछ इस तरह से जैसे कि मुख्यमंत्री जी के क्रिकेट मैच की खबर के आगे ये आत्महत्या की खबर काफी छोटी और मामूली है | खैर इस तरह से ये दोनों खबरें छापने के पीछे अख़बार की सोच क्या थी वो तो मुझे नहीं पता लकिन मुझे ये गलत लगा | यहाँ इस मासूम बच्ची की खबर बड़ी और इस तरह से दिखाई जानी चाहिए थी कि लोगों कि इस पर नजर पड़े |
नीचे हमने दैनिक जागरण अख़बार के उस पेज की फोटो लगायी है जिस में ये दोनों खबरें हैं | आप दैनिक जागरण का यह पेज इस लिंक पर भी देख सकते हैं –
http://epaper.jagran.com/epaper/21-mar-2016-266-edition-Jhansi-Page-9.html