कुछ दिनों से कई लोग केजरीवाल जी पर आरोप लगा रहे थे कि केजरीवाल जी ने दिल्ली के लिए कुछ काम नहीं किया और पूछ रहे थे कि आम जनता, गरीब तबके एवं मध्यम वर्ग के लिए केजरीवाल ने क्या किया, बिजली पानी के संकट के लिए क्या किया | इन सब आरोपों से घिरे हुए केजरीवाल जी ने तुरंत उड़ता पंजाब फिल्म देखी और उस का रिव्यु देकर अपने इन सभी विरोधियों को करारा जवाब दिया |
आम आदमियों के मसीहा केजरीवाल जी ने पहले भी कई फिल्मों के समय से रिव्यु दिए हैं | अब यदि आप सोच रहे हैं कि इस से जनता का क्या भला हो रहा है | आइए मैं बताता हूँ कि केजरीवाल जी के यूँ समय से फिल्मों के रिव्यु देने से आम जनता का कितना भला हो रहा है |
आज आम आदमी किसी भी थिएटर में फिल्म देखने जाएं तो उस का टिकट २००-३०० या कई जगह तो उस से कहीं ज्यादा होता है | सोचिये यदि केजरीवाल जी के एक रिव्यु की वजह से आप एक गलत फिल्म देखने से बच गए तो आपके प्रति व्यक्ति कम से कम २००-३०० रुपये बच गए | आप इस बचे हुए पैसों से घर का सामान खरीद सकते हैं या फिर आम आदमी पार्टी को दान भी कर सकते हैं |
यहाँ दिल्ली की जनता बिजली, पानी के संकट पर बिना बात के रोने में व्यस्त रह गयी वहीं केजरीवाल जी ने चुपके से उड़ता पंजाब भी निपटा दी |
वहीँ दूसरी तरफ मोदी जी को देखिये | देश एवं जनता के विकास के कई कामों के अलावा आखिर इन्होने किया ही क्या है ? आजतक एक भी फिल्म का रिव्यु नहीं दिया | बाहुबली के हीरो ने जब उनको अपनी फिल्म देखने के लिए कहा तो उन्होंने जवाब दिया कि आजकल मैं बहुत व्यस्त हूँ, जब समय मिलेगा तो जरूर देखूंगा | लोकसभा चुनाव जीतने के बाद देश में इतनी ज्यादा फिल्में रिलीज़ हुईं लेकिन मोदी जी ने एक भी फिल्म न देखी और न ही रिव्यु दिया | मोदी जी यदि चाहते तो समय से फिल्मों के रिव्यु देकर आम जनता का काफी पैसा बचा सकते थे लेकिन इन्होने ऐसा नहीं किया |
जनता और देश के विकास से कहीं ज्यादा जरूरी फिल्मों का समय से रिव्यु देना है | आजकल कई बेकार की पकाऊ फिल्में भी १०० करोड़ से ज्यादा कम लेती हैं | आखिर कहा से आया ये १०० करोड़ ? ये गरीब आम आदमी का ही तो पैसा है जो कि बुरी फिल्म देखने की वजह से ख़राब हो गया | समय से दिया गया एक सही रिव्यु जनता के ये १०० करोड़ बचा सकता था |
फिल्मों के रिव्यु देकर आम जनता के पैसे बचाने के मामले में मैं केजरीवाल जी को पूरे नंबर दूंगा और मोदी जी को शून्य | जो नेता समय से फिल्म का रिव्यु नहीं दे सकता आखिर उसे प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बने रहने का क्या हक़ है ?
खैर, मैंने जो भी लिखा वो व्यंगात्मक भाव में लिखा | केजरीवाल जी से मैं यही कहूंगा कि फिल्मों के रिव्यु एवं दिन रात मोदी जी को गालियां देने की जगह दिल्ली की जनता की समस्याओं पर ध्यान दें | मैं भी दिल्ली में रहता हूँ और जिस जगह मैं रहता हूँ उस पूरे क्षेत्र में पिछले ३ दिन से पानी नहीं आया | अब मैं अपने मुख्यमंत्री से इस पानी की समस्या के समाधान की उम्मीद रखूं या फिर किसी अगली फिल्म के रिव्यु की ?