कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया है कि एयरप्लेन में उस के साथ किसी ने हाथापाई की | अभी कुछ दिन पहले तक गरीब मजदूर माता-पिता के बेटे के रूप में चर्चित ये देशद्रोही नारेबाजी का आरोपी अचानक से इतना धनी कैसे बन गया कि आएदिन एयरप्लेन में सफर करता है ? अब या तो इसके माता-पिता को आजकल बहुत अच्छी मजदूरी मिल रही है या फिर कहीं से इसके कारनामों का बड़ा इनाम आ रहा है क्योंकि ये खुद तो बेरोजगार है तो ये सब ये अपनी खुद की कमाई से तो कर नहीं सकता | इसकी भी जांच होनी चाहिए |
अभी कुछ दिन पहले नितीश कुमार जी पर आरोप लगा था कि उन्होंने कन्हैया कुमार को ६ लाख रुपये दिए थे | नितीश जी के साथ साथ राहुल गांधी जी भी आजकल कन्हैया कुमार को उसकी मोदी विरोधी बातों कि वजह से काफी पसंद करते हैं | कन्हैया कुमार को पसंद करने वालों में अरविन्द केजरीवाल जी, वामपंथी दल, अन्य कई राजनैतिक दल एवं कई “खास” पत्रकार भी शामिल हैं | हालाँकि इन सभी का कन्हैया कुमार को पसंद करने का कारण एक ही है और वह है कन्हैया कुमार के मोदी-विरोधी भाषण |
अच्छा बिज़नेस है वैसे ये अब भारत में | बस मोदी विरोधी बातें करो और फिर बाकी ज़िन्दगी ऐसे ही ऐश के साथ गुजारो | ऐसे ही चलता रहा तो ये “मोदी-विरोधी” इंडस्ट्री, जो कि पहले से ही काफी बड़ी बन चुकी है, जल्दी ही और भी बड़ी बन जाएगी | हद है | सिर्फ एक व्यक्ति का विरोध करने के लिए इन सब नेताओं ने देशद्रोही नारेबाजी के आरोपियों को भी वी. वी. आई. पी. बनाया हुआ है |