उत्तर प्रदेश के मधुबन क्षेत्र की रहने वाली जरीना उन महिलाओं में से एक हैं जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने हाथों से गैस कनेक्शन प्रदान करके उज्ज्वला योजना का शुभारम्भ किया था | जरीना एक कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ रहती हैं | गैस कनेक्शन, जिसकी उन्होंने शायद कभी कल्पना ही न की होगी, वह मिलने के बाद भावुक होकर जरीना जी ने कहा की – या अल्लाह, नरेंद्र मोदी जी को लम्बी उम्र देना ताकि वह सभी जाति एवं धर्मों के लोगों का ध्यान रखते हुए मुल्क की सेवा करते रहें |
इनकी इस प्रशन्नता से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में आज भी ऐसे कई परिवार हैं जो शायद सपने में भी गैस कनेक्शन प्राप्त करने का विचार नहीं ला सकते और लकड़ी और उपलों के धुंए के बीच अपने और अपने बच्चों के स्वास्थ्य से समझौता करके कच्चे चूल्हे पर खाना बनाने पर विवश हैं | प्रधानमंत्री जी ने कुछ महीनों पहले एक मुहिम चलायी थी जिस में उन्होंने अच्छी आर्थिक स्थिति वाले परिवारों से गैस पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी और कहा था कि इस से जो बचत होगी उस से मैं उस गरीब के घर गैस चूल्हा पहुँचाना चाहता हूँ जो कि आज भी धुंए के बीच खाना बनाने पर विवश है | उनकी इस एक अपील पर कई परिवारों ने आगे बढ़कर सब्सिडी लेना बंद कर दिया | आशा करते हैं कि इसी तरह जल्दी ही इस देश में हर एक परिवार के पास गैस कनेक्शन होगा और लोगों को धुंए के बीच खाना नहीं बनाना पड़ेगा |