एन आई ये ने समझौता ब्लास्ट मामले पर एक बड़ा खुलासा करते हुए बोला कि उनके पास इस मामले के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं | इस मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित को बिना किसी सबूत के ही आरोपी बनाया गया था |
इशरत जहाँ के एनकाउंटर के मामले पर कांग्रेस पहले से ही काफी घिरी हुई है | जिस तरह से पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम पर कोर्ट में दिए हलफनामे में से इशरत के आतंकवादी होने की बात हटाने का आरोप लगा है उस से कांग्रेस द्वारा देश की सुरक्षा से सम्बंधित मामलों में भी की गयी गन्दी राजनीति जनता के सामने उजागर हो गयी है |
अभी इशरत के भूत ने कांग्रेस को डराना बंद किया नहीं है और उस पर अब ये समझौता ब्लास्ट के मामले ने कांग्रेस के लिए नयी मुसीबत खड़ी कर दी हैं | साथ ही भाजपा को भी आने वाले चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ एक नया बड़ा मुद्दा मिल गया है |
देखते हैं आने वाले समय में और किन किन मामलों में पिछली सरकारों द्वारा की गयी गन्दी राजनीति, घोटालों एवं अन्य गड़बड़ियों के खुलासे होते हैं | यदि इसी तरह बड़े और गम्भीर आरोप कांग्रेस पर लगते रहे तो शायद जल्दी ही भाजपा का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा हो जायेगा |