Wednesday, January 22, 2025
HomePoliticsहिन्दुओं की यही मूर्खता एवं कायरता विरोधियों की जीत और हिम्मत का...

हिन्दुओं की यही मूर्खता एवं कायरता विरोधियों की जीत और हिम्मत का कारण है

- Advertisement -

जब आप हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रों से तेज रफ्तार से बाइक निकालते हुए अचानक किसी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के आ जाने पर रफ्तार धीमी कर लेते हैं, जब वो आपके हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रों से इस्लाम जिंदाबाद का नारा लगाते हुए निकल जाते हैं परन्तु उनके क्षेत्रों में जय श्री राम का नारा लगाने में आपकी जुबान पर ताला लग जाता है, किसी हिन्दू का यदि किसी एक मुसलमान से झगड़ा हो जाये तो मुसलमानों का पूरा समूह बदले के लिए उस हिन्दू पर हमला कर देता है यही सोच कर जब आप अपने से कमजोर किसी मुसलमान की बदतमीजी और गुंडागिरी को अनदेखा और बर्दाश्त कर के चुपचाप निकल जाते हैं, मुसलमानों की भीड़ द्वारा किये जा रहे किसी सांप्रदायिक झगड़े में किसी बेकसूर हिन्दू को पिटता देखकर उसकी सहायता करने की जगह जब आप वहां से डरकर भाग जाते हैं, जब आप ही के बीच कई बेकसूर सिर्फ वन्दे मातरम या जय श्री राम का नारा लगाने की वजह से मार दिए जाते हैं परन्तु आप घर से बाहर निकलकर उसका विरोध करने की बजाय हमेशा की तरह फेसबुक ट्विटर आदि पर कुछ क्रांतिकारी पोस्ट्स डाल कर वीरता का प्रदर्शन करते हैं, तो उसे कायरता कहते हैं और यही कायरता आपकी असली शर्मनाक पहचान है |

जब खुलेआम हिन्दुओं को आतंकवादी कहने वाले लोग, असली आतंकवादियों को वोटबैंक के लिए कभी मासूम कभी भटके हुए लोग कहकर उनका बचाव करने वाले लोग, आतंकियों के नाम के साथ साहब और जी आदि आदरसूचक शब्द लगाने वाले लोग, आतंकियों की फांसी और एनकाउंटर का विरोध करने वाले लोग, हिन्दू-मुस्लिम दंगों में मुसलमानों का एकतरफा समर्थन और हिन्दुओं का एकतरफा विरोध करने वाले लोग, हिन्दुओं को सांप्रदायिक एवं हिंदू-विरोधियों को सेक्युलर कहने वाले लोग, आये दिन हिन्दू धर्म एवं हिन्दू धर्म के आराध्यों एवं इतिहास का अपमान करने वाले लोग, मुसलमानों को वोटबैंक के लिए तरह तरह की सुविधाएं परन्तु हिन्दू परिवारों को कोई मदद न देने वाले लोग, झूठे इतिहास और अफवाहों का सहारा लेकर आपको अलग अलग जातियों में तोड़कर कमजोर करने वाले लोग आपके दरवाजे पर आकर वोट मांगते हैं और आप उन्हें सिर्फ इसलिए वोट दे देते हैं क्योंकि इन लोगों ने आपको वोटिंग के पहले कुछ धन या शराब या मुर्गा आदि दिया था या फिर इसलिए क्योंकि हिन्दू हित एवं हिन्दू एकता की बात करने वाला कोई उम्मीदवार आपकी जाति का नहीं है, तो इसे मूर्खता कहते हैं और यही मूर्खता आपकी असली शर्मनाक पहचान है |

जब आपके हित की बात करने वाली एकलौती पार्टी भी आपकी इसी चुनावी मूर्खता की वजह से सेक्युलर होने का नाटक करने लगती है, सेक्युलर नेताओं का आलिंगन करती है उनको पुरुस्कार और सम्मान देती है परन्तु हिन्दू हित की बात करने वाले संगठनों से दूरी बनाने लगती है, तथाकथित सेक्युलर सरकार वाले राज्यों में आये दिन होने वाली बेगुनाह हिन्दू की हत्याओं पर मौन धारण कर लेती है, हिन्दू एकता की बात करने की जगह उसे जातियों में तोड़ने में लग जाती है, हिन्दू वोट गिनने की जगह कहाँ किस जाति के कितने वोटर हैं यह गिनने में लग जाती है, कौन सा पद किस जाति को देने से चुनावी फायदा होगा और कहाँ किस जाति का उम्मीदवार होना चाहिए यह गणित करने लगती है, किस जाति के नेता के भ्रष्टाचार एवं अकर्मठता को अनदेखा कर के उसे बड़ा पद देना है और किस जाति के नेता को ईमानदार एवं कर्मठ होने के बावजूद अनदेखा करना है यह सोचने लगती है, तब यकीन मानिये आपकी मूर्खता महामूर्खता में बदल जाती है और यह महामूर्खता भी आप ही की असली शर्मनाक पहचान है |

सवा सौ करोड़ के देश में अनगिनत सेक्युलर नेता हैं, दलित नेता हैं, पिछड़े नेता हैं, अल्पसंख्यक नेता एवं अन्य कई जातियों के नेता हैं परन्तु बस कुछ गिनेचुने ऐसे नेता हैं जिन्हें गर्व से हिन्दू ह्रदय सम्राट कह सकते हैं | लगभग हर नेता स्वयं को सेक्युलर तथा दलितों – पिछड़ों – अल्पसंखयकों एवं कुछ जाति-विशेष का मसीहा साबित करना चाहता है परन्तु हिन्दू हित के काम करने वाला हिन्दू ह्रदय सम्राट छवि का नेता बनने की चाहत रखने वाले बस कुछ गिने चुने ही लोग हैं | हिन्दू हित एवं हिन्दू धर्म के प्रति उदासीनता एवं द्वेष रखने वाले नेताओं को हिन्दू बाहुल्य देश में सत्ता का सुख प्राप्त हो जाता है क्योंकि हिन्दू स्वयं ही अपने हितों के प्रति जागरुक नहीं है | हिन्दू हित एवं धर्म के प्रति जागरूकता की यह कमी भी आप ही की शर्मनाक पहचान है और एक दिन आपके अंत का बहुत बड़ा कारण बनेगी |

जब तक आप ऐसे ही कायर बने रहेंगे, मूर्ख बने रहेंगे, अपने ही हितों के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक आपके साथ छल होता रहेगा, आपके हित की बात कोई नेता नहीं करेगा, आपके दुश्मन एक एक करके आपको या तो खत्म कर देंगे या फिर आपका जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया जायेगा | गंभीरता से इस बारे में सोचिये | यदि आप अब भी नहीं सोचेंगे, अब भी नहीं सुधरेंगे तो अपनी आने वाली पीढ़ी के महाविनाश का एकलौता कारण आप स्वयं ही होंगे | इतिहास में आपका नाम शर्मनाक पन्नों पर होगा न कि किसी ऐसे पन्ने पर जिसको पढ़कर भविष्य की पीढ़ियां गौरवान्वित महसूस करें | हमारी पिछली पीढ़ियों एवं वर्तमान पीढ़ियों ने अब तक जो भी गलतियां की हैं उनको सुधारने का यही समय है | संगठित रहिये, भेदभाव न करिये न सहिये, अपने धर्म एवं इतिहास का सम्मान कीजिये, हिन्दू धर्म एवं इतिहास का अपमान करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दीजिये, सिर्फ हिन्दू हित का काम करने वालों को वोट दीजिये | आपका यह परिवर्तन इस देश में एक बड़े और सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत करेगा और आपकी आने वाली पीढ़ियों को भी सुख एवं सम्मान के साथ जीवन जीने का मौका देगा | याद रखिये कि इस बार की गुलामी पिछली गुलामी से भी ज्यादा खतरनाक और बुरे परिणाम वाली होगी, उस गुलामी को आने के पहले रोक दें इसी में आप और आपकी आने वाली पीढ़ियों की भलाई है |

- Advertisement -
Varun Shrivastava
Varun Shrivastavahttp://www.sarthakchintan.com
He is a founder member and a writer in SarthakChintan.com.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular