Thursday, November 21, 2024
HomePoliticsयह पाकिस्तान प्रेम अभिव्यक्ति की आजादी नहीं बल्कि देशद्रोह है

यह पाकिस्तान प्रेम अभिव्यक्ति की आजादी नहीं बल्कि देशद्रोह है

- Advertisement -

वैसे तो इस देश में कई मौकों पर पाकिस्तान प्रेमियों ने अपने पाकिस्तान के प्रति प्रेम का खुलकर प्रदर्शन किया है | हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की जीत के रूप में इन लोगों को अपने घरों से बाहर निकलकर अपने पाकिस्तान प्रेम का प्रदर्शन करने का एक नया मौका मिला और इस मौके का भरपूर उपयोग भी किया गया | सिर्फ कश्मीर ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों से खबरें आयीं कि लोगों ने पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की | हालाँकि जहाँ जहाँ ऐसी ख़बरों की सत्यता की पुष्टि हुई है वहां सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर रही है | लेकिन कुछ राजनैतिक दलों को इस मुद्दे में भी देश की जगह सिर्फ अपनी गन्दी राजनीति दिखाई देती है | अमर उजाला न्यूज़ एजेंसी ने एक खबर छापी कि जब पुलिस ने ऐसे एक पाकिस्तान प्रेमी को पकड़ा तो एक कांग्रेसी नेता उसे जेल से छुड़ाने जा पहुंचे | जब पुलिस ने उन्हें जम कर खरीखोटी सुनायीं और जेल भेजने की धमकी दी तब वो वहां से भागे | नीचे अमर उजाला की इस न्यूज़ की लिंक है –

http://www.amarujala.com/dehradun/congress-leader-favour-a-boy-who-post-pakistan-jindabad-in-facebook

खैर कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम कोई छुपी हुई बात नहीं है | इस पार्टी के नेता आतंकवादियों के नाम जी साहब आदि सम्बोधनों के साथ लेते हैं, पाकिस्तान जाकर वहां भारत की भाजपा सरकार को गिरवाने में मदद मागंते हैं, पत्थरबाजों पर पैलेट गन के उपयोग का विरोध करते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक को फ़र्ज़ी बताकर सेना का अपमान करते हैं, सेनाध्यक्ष को गुंडा बोलते हैं और भी ऐसे कई और देशद्रोही काम हैं जो वो आयेदिन करके अपना पाकिस्तान प्रेम और देशद्रोह जगजाहिर करते रहते हैं |

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वालों पर सरकार ने कई जगहों पर कार्यवाही की है | उम्मीद करता हूँ कि जल्द ही ऐसे सभी पाकिस्तान प्रेमियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी और न्यायलय भी उनको जल्द ही कड़ी सजा देंगे | बाकी जनता से यही कहूंगा कि जितने भी राजनैतिक दल आयेदिन अपना पाकिस्तान प्रेम दिखाते हैं उनको चुनाव में सबक जरूर सिखाएं | ऐसे लोग इस देश की सत्ता तक कभी नहीं पहुँचने चाहिए |

(फोटो साभार – Hindustan Times)

- Advertisement -
Varun Shrivastava
Varun Shrivastavahttp://www.sarthakchintan.com
He is a founder member and a writer in SarthakChintan.com.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular