economictimes में छपी एक न्यूज़ के अनुसार पिछले तीन सप्ताह में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ६ अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया है और अप्रैल से अब तक करीब ७५० वांटेड अपराधी गिरफ्तार किये गए हैं | ये सभी एनकाउंटर संवेदनशील क्षेत्रों शामली, आजमगढ़ और मुजफ्फरनगर में हुए हैं | अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश का वादा पूरा करने की दिशा में योगी सरकार का यह एक बहुत बड़ा और सराहनीय कदम है |
उत्तर प्रदेश काफी समय से खराब कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के लिए बदनाम रहा है | सरकारें तो बदलती रहीं लेकिन कानून व्यवस्था में कोई ऐसा खास सुधार नहीं आया कि आम आदमी सुरक्षित महसूस कर सके | और ऐसा होता भी कैसे जब गुंडे ही नेता बन जाएं तो कानून का रखवाला कौन होगा | पुलिस प्रशाषन भी कभी राजनैतिक दवाब तो कभी घूसखोरी की वजह से शांत ही रहा | उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनावी वादों में में एक बड़ा वादा अच्छी कानून व्यवस्था और अपराधमुक्त प्रदेश का भी था | भाजपा के चुनाव जीतने के बाद कई लोग इस दिशा में उठाये गए कदमों के बारे में पूछने लगे थे और सरकार से जवाब मांग रहे थे | अब economictimes की इस खबर ने इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं | जब तक अपराधियों में कानून का डर न हो तब तक कोई भी प्रदेश अपराधमुक्त नहीं हो सकता | ये जो कदम योगी राज में उठाये जा रहे हैं उनसे निश्चित तौर पर अपराधियों में खौफ पैदा होगा और उत्तर प्रदेश अपराधमुक्त होने के दिशा में तेजी से कदम बढ़ाएगा |
नीचे दी गयी लिंक में आप यह पूरी खबर पढ़ सकते हैं |
इस शानदार कार्यवाही के लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदितियनाथ जी एवं इन कार्यवाहियों में शामिल सभी पुलिसकर्मियों का हृदय से धन्यवाद करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि सरकार और पुलिस किसी भी दवाब में नहीं आएगी और ये एक्शन प्लान आगे भी जारी रहेगा |