Tuesday, January 7, 2025
HomePoliticsयोगी राज में पिछले 3 सप्ताह में 6 अपराधी एनकाउंटर में ढेर...

योगी राज में पिछले 3 सप्ताह में 6 अपराधी एनकाउंटर में ढेर और अप्रैल से अब तक 750 गिरफ्तार

- Advertisement -

economictimes में छपी एक न्यूज़ के अनुसार पिछले तीन सप्ताह में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ६ अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया है और अप्रैल से अब तक करीब ७५० वांटेड अपराधी गिरफ्तार किये गए हैं | ये सभी एनकाउंटर संवेदनशील क्षेत्रों शामली, आजमगढ़ और मुजफ्फरनगर में हुए हैं | अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश का वादा पूरा करने की दिशा में योगी सरकार का यह एक बहुत बड़ा और सराहनीय कदम है |

उत्तर प्रदेश काफी समय से खराब कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के लिए बदनाम रहा है | सरकारें तो बदलती रहीं लेकिन कानून व्यवस्था में कोई ऐसा खास सुधार नहीं आया कि आम आदमी सुरक्षित महसूस कर सके | और ऐसा होता भी कैसे जब गुंडे ही नेता बन जाएं तो कानून का रखवाला कौन होगा | पुलिस प्रशाषन भी कभी राजनैतिक दवाब तो कभी घूसखोरी की वजह से शांत ही रहा | उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनावी वादों में में एक बड़ा वादा अच्छी कानून व्यवस्था और अपराधमुक्त प्रदेश का भी था | भाजपा के चुनाव जीतने के बाद कई लोग इस दिशा में उठाये गए कदमों के बारे में पूछने लगे थे और सरकार से जवाब मांग रहे थे | अब economictimes की इस खबर ने इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं | जब तक अपराधियों में कानून का डर न हो तब तक कोई भी प्रदेश अपराधमुक्त नहीं हो सकता | ये जो कदम योगी राज में उठाये जा रहे हैं उनसे निश्चित तौर पर अपराधियों में खौफ पैदा होगा और उत्तर प्रदेश अपराधमुक्त होने के दिशा में तेजी से कदम बढ़ाएगा |

नीचे दी गयी लिंक में आप यह पूरी खबर पढ़ सकते हैं |

http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/yogis-latest-move-dead-end-for-uttar-pradeshs-most-wanted-men/articleshow/60166152.cms

इस शानदार कार्यवाही के लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदितियनाथ जी एवं इन कार्यवाहियों में शामिल सभी पुलिसकर्मियों का हृदय से धन्यवाद करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि सरकार और पुलिस किसी भी दवाब में नहीं आएगी और ये एक्शन प्लान आगे भी जारी रहेगा |

- Advertisement -
Varun Shrivastava
Varun Shrivastavahttp://www.sarthakchintan.com
He is a founder member and a writer in SarthakChintan.com.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular