Tuesday, January 7, 2025
HomePoliticsप. बंगाल में एक बार फिर तथाकथित सेकुलरिज्म की जीत | 2000...

प. बंगाल में एक बार फिर तथाकथित सेकुलरिज्म की जीत | 2000 मुस्लिमों ने हिन्दुओं पर किया हमला |

- Advertisement -

प. बंगाल से आये दिन हिन्दुओं पर होने वाले किसी न किसी हमले और अत्याचार की खबरें आती ही रहतीं हैं | अब ये नया मामला है नॉर्थ २४ परगना जिले का जहाँ २००० से ज्यादा मुसलमानों ने हिन्दुओं पर हमला किया, मदिरों में तोड़ फोड़ की एवं दंगा फसाद किया | प. बंगाल की तथाकथित सेक्युलर सरकार से तो मैं इस मामले में किसी तरह की कोई कार्यवाही की उम्मीद नहीं करता हूँ | लेकिन प. बंगाल के हिन्दुओं से जरूर पूछना चाहता हूँ कि क्या आप लोग अपना सर्वनाश हो जाने के बाद जागेंगे ?

आजकल notinmyname कैंपेन की काफी चर्चा चल रही है जिसमें कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है यह बताने वाले लोग हिन्दुओं को आतंकवादी कहकर हिन्दू आतंकवाद का विरोध कर रहे हैं | यह लोग हमेशा की तरह आज भी प. बंगाल में हिन्दुओं पर हुए इस हमले पर मौन हैं | बाकि सारे सेक्युलर लोग भी या तो चुप ही रहेंगे या फिर इसमें भी हिन्दुओं को ही गाली देने का कोई तरीका जल्द ही ढून्ढ लेंगे |

फिलहाल तो तथाकथित सेक्युलर राजनैतिक दलों द्वारा शासित राज्यों में हिन्दुओं के लिए अब अस्तित्व की रक्षा का ही संकट सा पैदा हो गया है | हमलों और अत्याचार का जवाब न दो तो भी खत्म हो जायेंगे और जवाब दे दो तो फिर सेक्युलर सरकारें कानून के सहारे शूली पर लटकाने तैयार खड़ीं हो जाएँगी | याद रखिये ये हालात तब तक नहीं सुधरेंगे जब तक कि ये झूठे सेक्युलर नेता आप पर शासन करते रहेंगे | एक हो जाइये और इन लोगों को चुनावों में हराकर सत्ता से दूर रखिये | यदि आप अब भी न जागे तो तथाकथित सेक्युलर दलों द्वारा शासित राज्यों में एक दिन शायद हिन्दू धर्म भी इतिहास का कोई पन्ना बनकर रह जायेगा |

ये वो मुद्दा है जिस पर सिर्फ हिन्दुओं को ही नहीं बल्कि मुसलमानों को भी जागने की जरुरत है | ये तथाकथित सेक्युलर पार्टियां कभी नहीं चाहेंगी कि हिन्दू-मुसलमान एक होकर रहे | वो किसी न किसी तरीके से हमें आपस में लड़वाती ही रहेंगी | शांति से रहना है तो इन तथाकथित सेक्युलर राजनैतिक दलों को चुनावों में हराकर जड़ से उखाड़कर फेंकना ही होगा | इन झूठे सेक्युलर लोगों के रहते न तो कभी इस देश में असली धर्मनिरपेक्षता कायम हो सकती है और न ही शांति की उम्मीद की जा सकती है |

(फोटो साभार -Financial Express)

- Advertisement -
Varun Shrivastava
Varun Shrivastavahttp://www.sarthakchintan.com
He is a founder member and a writer in SarthakChintan.com.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular