उत्तर प्रदेश के सीतापुर की एक लड़की शची पांडे ने प्रधानमंत्री मोदी जी से पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद मांगी | एक पत्र भेजकर शची ने प्रधानमंत्री मोदी जी को अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो आगे पढ़ना चाहती है लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो अपनी पढ़ाई जारी रख सके | प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस पर तुरंत कदम उठाया एवं सरकार की तरफ से इस लड़की को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई |
मोदी जी एवं केंद्र सरकार के कई मंत्री इस तरह से जनता की समस्यायों पर तुरंत एक्शन लेकर कई बार जनता को सुखद आश्चर्य में डाल चुके हैं | विपक्षी पार्टियों और उनके समर्थकों को शायद अब तक अच्छे दिन नहीं दिखे लेकिन जरा ये लोग बताएं कि अच्छे दिन का और क्या मतलब होता है ? जनता सीधे अपने प्रधानमंत्री को समस्या बता सकती है और प्रधानमंत्री जी की और से उसका तुरंत समाधान होता है | कोई माने या ना माने लेकिन इस लड़की एवं उस के परिवार को तो अच्छे दिनों का सुखद अहसास हो ही गया |
देखिये ज़ी न्यूज़ की इस बारे में एक रिपोर्ट | (वीडियो साभार – ज़ी न्यूज़ )