Tuesday, January 7, 2025
HomePoliticsममता जी के मंत्री का पाकिस्तान प्रेम, कोलकाता के एक हिस्से को...

ममता जी के मंत्री का पाकिस्तान प्रेम, कोलकाता के एक हिस्से को बताया मिनी पाकिस्तान

- Advertisement -

ममता बनर्जी जी के मंत्रिमंडल में शामिल एक मंत्री फिरहाद हाकिम ने एक पाकिस्तानी रिपोर्टर को इंटरव्यू देते समय उस से कहा कि आइए आपको कोलकाता का मिनी पाकिस्तान दिखाते हैं | ये मंत्री जी कोलकाता के एक हिस्से को मिनी पाकिस्तान बोलते हैं | इस बारे में एक रिपोर्ट पाकिस्तान के इस मीडिया हाउस के वेब एडिशन में भी प्रकाशित हुई और सोशल साइट्स पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है |

पश्चिम बंगाल से आये दिन बांग्लादेशी घुसपैठियों की ख़बरें आती रहती हैं | ऐसे में एक मंत्री का सार्वजनिक तौर पर दिया ऐसा बयान काफी मायने रखता है | आखिर क्या है कोलकाता उस हिस्से में जो उसे मिनी पाकिस्तान बनाता है ? क्या मंत्री जी को उस क्षेत्र में छुपे बांग्लादेशी एवं पाकिस्तानी घुसपैठियों के बारे में कुछ पता है या वो कहना चाहते हैं कि उस क्षेत्र में पाकिस्तान जैसा कानून मानने वाले एवं पाकिस्तानियों जैसी मानसिकता के लोग रहते हैं या फिर वो यह कहना चाहते हैं कि उस क्षेत्र के लोग भारत से ज्यादा पाकिस्तान को पसंद करते हैं ?

पश्चिम बंगाल में अभी चुनाव चल रहे हैं | अब ये इस प्रदेश की जनता को चुनाव करना है कि उनको भारत में मिनी पाकिस्तान बनाने की चाहत रखने वाले लोगों को वोट देना है या फिर भारत को भारत मानने वाले लोगों को |

- Advertisement -
Varun Shrivastava
Varun Shrivastavahttp://www.sarthakchintan.com
He is a founder member and a writer in SarthakChintan.com.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular