लव जेहाद एक ऐसी बड़ी और खतरनाक साजिश है जिसके बारे में आम बातचीत, सोशल साइट्स इत्यादि पर कई लोग बात करते हुए देखे जा सकते हैं लेकिन उस से बचने के लिए जो कदम उठाये जाने चाहिए उस बारे में अभी भी हिन्दू समाज में वो गंभीरता और जागरुकता नहीं दिखाई दे रही जैसी कि होनी चाहिए | उन षड्यंत्रकारियों का बस एक उद्देश्य है कि धोखे से, ताकत से, बहला फुसला कर, लालच देकर कैसे भी करके बस गैर-मुस्लिम लड़कियां खास तौर से हिन्दू लड़कियां मुसलमान बना दी जाएं और फिर उन्हें बच्चे पैदा करने की मशीन की तरह इस्तेमाल किया जा सके ताकि इस्लाम बड़े और अन्य धर्म तेजी से खत्म हों | कई बार ऐसे सबूत मिले हैं कि ऐसा करने वालों को कई तरह के ईनाम भी दिए जाते हैं, इस षड़यंत्र को आवश्यक धन विदेशी फंडिंग से भी उपलब्ध कराया जा रहा है | मतलब कि ये कोई इक्का दुक्का छुटपुट होने वाली घटनाएं नहीं हैं बल्कि यह एक बड़ी सोची समझी साजिश है और इसका एक बड़ा खुफिया तंत्र है जो लगातार घात लगाए बैठा है कि ज्यादा से ज्यादा गैर-मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा दिया जाए | वैसे धर्म परिवर्तन की दुकान कई ईसाई मिशनरियों ने भी खोली हुई हैं जो कि कभी धन का लालच देकर तो कभी बहला फुसला कर हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं | ऐसा नहीं है कि हिन्दुओं को इन सब के बारे में पता नहीं है परन्तु फिर भी वो ऐसी साजिशों में फस रहे हैं इसका मतलब साफ है कि हिन्दुओं में गम्भीरता, जागरुकता और जानकारी की कमी है | समाचार में कई ऐसी घटनाएं आयीं जिनमें दिखाया गया कि किस तरह हिन्दू लड़कियों के साथ लव जिहाद करने वालों ने हैवानियत की, किस तरह उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के लिए यातनाएं दी, किस तरह हिन्दू नामों और पहचान का उपयोग करके बहला फुसला कर उनसे शादी की और फिर शादी के बाद अपनी असलियत जाहिर करके उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए यातनाएं देनी शुरू कर दीं | यह सब बातें सब को पता हैं परन्तु फिर भी आज भी कई हिन्दू लड़कियां इन साजिशों का शिकार हो रहीं हैं और आये दिन कोई न कोई नया मामला सामने आ ही जाता है |
सबसे पहले तो हिन्दुओं को इस साजिश को गंभीरता से लेना होगा और इस बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों विशेषकर महिलाओं को समझाना होगा | माता-पिता अपनी बेटियों से इस बारे में खुलकर बात करें और उनको ऐसी साजिशों के बारे में आवश्यक सारी जानकारी बिना किसी संकोच के दें | नयी पीढ़ी फेसबुक, ट्विटर, कई तरह की डेटिंग या ऑनलाइन फ्रेंडशिप की साइट्स और एप्प आदि पर बहुत सक्रिय है और इन सभी साधनों का भी आजकल लव जेहाद के लिए बहुत उपयोग हो रहा है | हिन्दू नाम और पहचान रखकर पहले लड़की से मित्रता करो और फिर उसे बहला फुसला कर घर से भागकर या अन्य तरीकों से शादी कर लो, यह भी बहुत हो रहा है | इनका निशाना कम उम्र की लड़कियां ज्यादा होतीं हैं क्योंकि उनको समझ कम है और उनको बहलाना फुसलाना भी आसान है, समझदार उम्र की लड़कियों को धोखा देना थोड़ा कठिन है परन्तु वह भी असंभव नहीं है और हो भी रहा है | मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि बेटियों पर कड़े प्रतिबन्ध लगा दो और उनका सामाजिक जीवन खत्म करके घर में कैद कर दो बल्कि मेरा कहना यह है कि उनको ऐसी सभी साजिशों के बारे में आवश्यक जानकारी बिना किसी संकोच के देनी आवश्यक है ताकि वो सतर्क रहें और ऐसी साजिशों का शिकार न हों | बहनों – बेटियों से खुलकर बात करें और उनको ऐसा खुला माहौल भी दें ताकि वो ऐसी किसी साजिश का आभास होने पर अपने परिवार को बिना किसी संकोच के बता सकें, अगर गलती से किसी साजिश में फस भी गयीं हैं या कोई उनको डरा धमका रहा है तो भी वो घर पर खुलकर बता सकें | आजादी के साथ साथ आवश्यक जानकारी देनी भी जरूरी है | कई मामलों में सुशिक्षित लड़कियां भी इन मामलों का शिकार हुईं हैं तो यह सोच लेना कि शिक्षित लड़कियों को अलग से ऐसी जानकारी देनी की आवश्यकता नहीं है, यह भी गलत है |
सरकार को भी ऐसे मामलों में गंभीरता से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन वो सभी जगह संभव नहीं है क्योंकि कई राज्यों में आज भी हमारी तथाकथित सेक्युलर जमात वाली पार्टियों की सरकार है जो कि ऐसे मामलों में आँख पर पट्टी बांधे बैठीं हैं और ऐसे षड्यंत्रकारियों को संरक्षण ही दे रहीं हैं | आपने स्वयं ही देखा होगा कि कितने नेता लव जिहाद का शिकार हुई लड़की की सहायता के लिए आगे आते हैं और कितने इन षड्यंत्रकारियों के बचाव में | धर्म परिवर्तन के लिए भी कोई ऐसा कड़ा कानून आना चाहिए ताकि धर्म परिवर्तन की जो ये कई दुकानें खुली हुईं हैं ये बंद हों, लव जिहाद बंद हो | हिन्दू बहुसंख्यक हैं तो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता इस गलफहमी से बाहर आइये, हिन्दू विरोधी षड्यंत्रकारियों ने हमारे खिलाफ कई मुहिम चला रखीं हैं और उनमें वो काफी हद तक सफल भी हो रहें हैं | सरकार अकेले इस समस्या को हल नहीं कर सकती, हिन्दुओं में इन षड्यंत्रों के प्रति गंभीरता एवं जागरुकता लाना आवश्यक है | हिन्दू यदि गंभीर नहीं हुए तो वो धीरे धीरे ही सही लेकिन अपनी खात्मे की दिशा में कदम बड़ा रहें हैं |
( फोटो साभार – आजतक न्यूज़ एवं www.udghosh.in )