प. बंगाल एवं केरल में आये दिन भाजपा, संघ एवं अन्य किसी न किसी हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं की हत्याओं की खबरें आती ही रहती हैं | इस रक्तरंजित राजनैतिक शतरंज ने पंजाब में भी सरकार बदलते ही दस्तक दे दी है | पंजाब में पिछले १५ दिनों में ही हिन्दू संगठनों से जुड़े दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी | कुल मिलाकर यह साफ़ सन्देश दिया जा रहा है कि जहाँ जहाँ सेक्युलर जमात शक्तिशाली है वहाँ हिन्दुओं को संगठित रहने का कोई अधिकार नहीं है और यदि किसी हिन्दू ने किसी संगठन का हिस्सा बनने की कोशिश की तो उसे इस तरह से रास्ते से हटा दिया जायेगा |
हिन्दुओं की मौत पर राजनैतिक आंसू कम ही बहाये जाते हैं और यही ऐसे सभी मामलों में मारे गए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं की मौत पर हुआ | हिन्दू विरोधी शक्तियां इस समय हिन्दुओं में बढ़ती जा रही एकता से डरी हुई हैं क्योंकि हिन्दुओं का बिखराव ही इन हिन्दू विरोधियों की ताकत है | इसीलिए कभी हिन्दुओं को जात-पात में तोड़ने की कोशिश की जाती है, कभी हिन्दुओं का अपमान करने के लिए हमारे त्योहारों और मान्यताओं पर हमला किया जाता है, कभी हमारे गौरवशाली इतिहास की महान हस्तियों के बारे में असत्य से भरे हुए लेख लिखे जाते हैं या फिल्में बनायीं जातीं हैं तो कभी हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं की हत्या करके हिन्दुओं को डराने की कोशिश की जाती है | परन्तु सत्य यही है कि इन सभी हिन्दू विरोधी कामों से इस देश के हिन्दुओं की एकता और बढ़ती जा रही है और आगे भी बढ़ती ही जाएगी |
इस देश के हिन्दुओं से मैं यह ही कहूंगा कि अपना हित और अहित पहचानें तथा सोच समझकर वोट दें | आपकी एक गलती की सजा आपकी आने वाली कई पीढ़ियां झेलेंगी | आपका वोट आपकी ताकत है, संगठित होकर सभी हिन्दू विरोधी ताकतों को सत्ता से उखाड़ फेंकिए तभी आपकी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहेंगी |
( फोटो साभार -Hindustan Times )