लौहपुरुष सरदार पटेल जी ने इस देश को एक करने के लिए क्या किया है वो आप सभी को पता है अतः उसका जिक्र तो मैं यहाँ नहीं करूँगा | नेहरू जी को इस देश का सब से बड़ा क्रन्तिकारी नेता साबित करने के चक्कर में नेहरू – गाँधी परिवार ने सरदार पटेल जी समेत कई महान क्रांतिकारियों और नेताओं को इतिहास में गुम करने की पूरी कोशिश की | सिर्फ नेहरू – गाँधी परिवार के लोगों को इस देश के महानतम लोग साबित करने की कोशिश की गयी | अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के प्रवक्ता टी वी पर एक डिबेट में कह रहे थे कि इंदिरा गाँधी सरदार पटेल जी से बहुत बड़ी नेता हैं | जब भाजपा सरकारों ने छत्रपति शिवाजी, सरदार पटेल जी आदि की मूर्ती बनाने की योजनाओं पर काम शुरू किया तो वो लोग जिन्होंने ज्यादातर सरकारी इमारतें, योजनाएं, पुरूस्कार इत्यादि नेहरू-गाँधी परिवार के नाम पर बना डाले, वो आज भाजपा सरकारों की इन योजनाओं के खिलाफ बोलने लगे और तरह तरह के कुतर्कों से इसका विरोध करने लगे | कारण वही है कि यदि सभी क्रांतिकारियों और महान नेताओं को देश यदि वो आदर सम्मान देने लगा जो कि उनको मिलना चाहिए था तो फिर सारा क्रेडिट नेहरू – गाँधी परिवार को कैसे दिया जा सकेगा और इस परिवार के लोग देश के महानतम लोग कैसे बनाये जायेंगे | कुल मिलाकर कांग्रेस ने सरदार पटेल जी एवं ऐसे कई अन्य महान क्रांतिकारियों एवं नेताओं को वो सम्मान कभी नहीं दिया जिसके वो हकदार थे बल्कि कुछ मौकों पर उनका खुले आम अपमान जरूर किया |
अब नया मामला है हार्दिक पटेल की सरदार पटेल जी से तुलना करने का और यहाँ तक कह देना कि हार्दिक पटेल का डी. एन. ए. भी वही है जो सरदार पटेल का है | वो भी तब जब हार्दिक पटेल के ज्यादातर राज जनता के सामने खुल चुके हैं और कई शायद आने वाले समय में खुलें | समाज को तोड़ने की कोशिश करने वाले एक बदनाम व्यक्ति की तुलना एक ऐसे महान देशभक्त से जिसनें इस देश को एक किया ? यदि कांग्रेस को हार्दिक पटेल सच में बड़े और सम्माननीय नेता लगते हैं तो उसकी तुलना जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी, सोनिया गाँधी या राहुल गाँधी से कर देते, सरदार पटेल का अपमान क्यों ? इसी तरह के कुछ लोग देशद्रोही नारेबाजी के आरोपी कन्हैया कुमार की तुलना भगत सिंह से कर रहे थे | इस देश के महान क्रांतिकारियों एवं नेताओं का अपमान सिर्फ उनका अपमान नहीं बल्कि हर एक देशभक्त का अपमान है | कांग्रेस को इस अपमान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए |
( फोटो साभार – indiatoday )