Tuesday, January 7, 2025
HomePoliticsआतंकवाद एवं आतंकवादियों पर दिए गए कांग्रेसी नेताओं के कुछ चर्चित एवं...

आतंकवाद एवं आतंकवादियों पर दिए गए कांग्रेसी नेताओं के कुछ चर्चित एवं निंदनीय बयान

- Advertisement -

कांग्रेस नेताओं ने आतंकवाद एवं आतंकवादियों पर कई ऐसे बयान दिए जिन्हें सुनकर देश का सर शर्म से झुक जाता है | इस समय देश में हुए कुछ खुलासों के बाद कई आतंकी हमलों में कांग्रेस सरकार द्वारा की गयी गैरजिम्मेदार एवं देशविरोधी बयानबाजी सामने आई |

दिग्विजय सिंह – आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को दिग्विजय सिंह ने ओसामा जी कहा था |

सुशील शिंदे – आतंकवादी हाफिज सईद को पूर्व गृह मंत्री सुशील शिंदे ने हाफिज सईद साहब बोला था और यह भी बोला था कि भाजपा और आर एस एस के ट्रेनिंग कैंप में हिन्दू आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है |

सलमान खुर्शीद – सलमान खुर्शीद ने बताया था कि सोनिया गांधी बाटला एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के बारे में सुनकर रो दीं थीं |

राहुल गांधी – राहुल गांधी ने कहा था कि देश को बाहरी ताकतों से ज्यादा हिन्दू आतंकवादियों से खतरा है |

अब इन सभी बयानों में एक चीज एक सी है और वह है असली आतंकवादियों के प्रति आदर एवं हमदर्दी एवं देशवासियों के प्रति द्वेष | इन लोगों ने जहाँ एक तरफ भारत में हो रहे आतंकी हमलों में हिन्दू आतंकवाद का झूठ बोलकर एक तरह से पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी और वहीँ आतंकियों के नाम पूरी इज़्ज़त से लेकर विश्व के सामने भारत की छवि ख़राब की | ये बयान सुनकर और पढ़कर समझ ही नहीं आता कि ये बयान किसी भारतीय नेता ने दिए हैं या पाकिस्तानी नेता ने |

खैर इसी तरह के बयानों एवं भ्रष्टाचार की वजह से देश कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ रहा है और अगर इस तरह के बयानों को देना बंद नहीं किया गया तो बहुत जल्दी ही देश कांग्रेस मुक्त हो भी जायेगा |

- Advertisement -
Varun Shrivastava
Varun Shrivastavahttp://www.sarthakchintan.com
He is a founder member and a writer in SarthakChintan.com.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular