Tuesday, January 7, 2025
HomeSocial६ साल की बच्ची ने मोदी जी से मांगी ऑपरेशन के खर्च...

६ साल की बच्ची ने मोदी जी से मांगी ऑपरेशन के खर्च के लिए मदद…तत्काल मदद मिली

- Advertisement -

पुणे में रहने वाली ६ साल की बच्ची वैशाली का दिल का ऑपरेशन होना था | वैशाली एक गरीब परिवार से है, इसके पिता घरों में रंगाई पुताई कर के खर्च चलाते हैं | एक पत्र भेजकर वैशाली ने मोदी जी को अपने परिवार की गरीबी एवं इलाज के खर्च के लिए धन न होने की मजबूरी बताया एवं इलाज़ के लिए सहायता मांगी | एक सप्ताह के अंदर इस पत्र पर तुरंत कदम उठाया गया एवं लड़की को एक अस्पताल में भर्ती कराकर निशुल्क ऑपरेशन कराया गया |

मोदी जी एवं केंद्र सरकार के कई मंत्री इस तरह से जनता की समस्यायों पर तुरंत एक्शन लेकर कई बार जनता को सुखद आश्चर्य में डाल चुके हैं | विपक्षी पार्टियों और उनके समर्थकों को शायद अब तक अच्छे दिन नहीं दिखे लेकिन जरा ये लोग बताएं कि अच्छे दिन का और क्या मतलब होता है ? जनता सीधे अपने प्रधानमंत्री को समस्या बता सकती है और प्रधानमंत्री जी की और से उसका तुरंत समाधान होता है | कोई माने या ना माने लेकिन इस ६ साल की बच्ची एवं उस के परिवार को तो अच्छे दिनों का सुखद अहसास हो ही गया |

देखिये इस बारे में ज़ी न्यूज़ की एक रिपोर्ट | वीडियो – साभार ज़ी न्यूज़

- Advertisement -
Varun Shrivastava
Varun Shrivastavahttp://www.sarthakchintan.com
He is a founder member and a writer in SarthakChintan.com.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular